टॉप 5 गाड़ियां 10 लाख तक की रेंज में
मारुती सुजुकी फ़्रोंक्स
टॉप 5 गाड़ियां 10 लाख तक की रेंज में ,इनमें से एक है मारुती सुजुकी की फ्रॉन्क्स एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है,ये 5 सीटर है ,इसमें आपको दोनों ही विकल्प मिलेंगे पेट्रोल और सीएनजी,ये आपको दोनों ही ट्रांसमीशन के साथ मिलेगा मैन्युअल और आटोमेटिक, और साथ ही कंपनी ने इसमें कई सुरक्षा दी है।
कीमत और फीचर्स
01-अगर फ़्रोंक्स की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.51 से शुरू लाख होकर और इसके टॉप मोडेर के कीमत 13.04 लाख रूपए तक रहती है।
02-इसमें आपको 6 एयरबैग दिए दिए जा रहे है। जो की सेफ्टी के परपोज़ के हिसाब से बेस्ट है कंपनी ने सेफ्टी का पूरा धयान रक्खा है।
03-इसमें आपको मिलेगा फ़्रोंक्स में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग सेंसर ,हिल होल्ड असिस्ट , और साथ में आटोमेटिक कंट्रोल की सुविधा जो की इस गाड़ी को खास बनती है।
04-फ़्रोंक्स में आपको मिलेगा इंजन इम्मोबिलाइज़र, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी थेफ़्ट सिस्टम जो की सुरक्षा के मद्देनजर अच्छी सुविधाएं है।
05-अगर इसके इंजन की बात के तो इसमें आपको मिला रहा है 1.2 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1 लीटर का टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिल रहा है।
06-मारुती फ़्रोंक्स में आपको मैन्युअल गियरबॉक्स और साथ में 6 टॉर्क कनवर्टर एटी यूनिट का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।
अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत तो इसकी कीमत इसकी कीमत 7 लाख 51 हज़ार 500 से सुरु होकर 13 लाख 30 हज़ार तक है ये कीमत एक्स शोरूम प्राइज है।
मारुती सुजुकी फ़्रोंक्स के बारे में जयादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.globalsuzuki.com/automobile/lineup/fronx/
मारुती सुजुकी फ़्रोंक्स के विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें
https://youtu.be/HqKwYOVBzb8?si=xLxAqJe2oflEiMch
महिंद्रा की नयी XEV 9 E और BE 6E के नए फीचर्स को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://kingblogger333.com/mahindra-xev-6e-and-9e/

टाटा पंच
आइये जानते है टाटा पंच के बारे में इसमें में आपको दिया जा रहा है 10.25-इंच टचस्क्रीन और साथ में साथ में किलेगा वायरलेस फोन चार्जर तो कही भी जाएं आपको चार्जर कैर्री करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा आपको दिया जा रहा है आटोमेटिक हेडलाइट, ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स , कूल्ड ग्लवबॉक्स और ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे।
कितना स्पेसियस है टाटा पंच ?
टाटा पंच का माइक्रो एसयूवी बहुत ही स्पेशियस बनाया गया है। इसमें आपको चौड़ी सीटें मिलेंगी जो की सपोर्टिव रहने वाली है और पीछे वाली सीट के पैसंजर का भी बहुत ख्याल रखा गया है, पीछे वाली सीट के पैसेंजर ख्याल रखते हुए अच्छा खासा कनी और लेग रूफ स्पेस दिया जा रहा है। एक बात और है पीछे वाली सीट की चोदहि ज्यादा नहीं है जिसकी वजह से अगर तीन लोग पीछे बैठते है तो कुछ परेशानी हो सकती है।
इंजन और इसके ट्रांसमिशन के ऑप्शन के बारे में ?
01 टाटा पंच 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसका पावर आउटपुट 86 पीएस और 113 एनएम है।
02 इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा रहा है ।
03 इसमें आपको सीएनजी ऑप्शन (73 पीएस/103 एनएम) भी रहा है, जिसके साथ आपको मिल रहा है केवल मैनुअल गियरबॉक्स ।
अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें
https://hindi.cardekho.com/tata/punch#leadForm
माइलेज कितना देती है ?
आइये जानते है की माइलेज कितना देती है ? जैसा की टाटा मोटर्स का कहना है मेनुअल वेरिएंट का माइलेज 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर है।
और एएमटी वेरिएंट का माइलेज 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। लेकिन टेस्ट कर के ही आप इसके बारे में सही पता कर सकते है। इसीलिए अगर आपके किसी दोस्त के पास या किसी जानने वाले के पास ये गाड़ी है तो आप उनसे भी जानकारी ले सकते है।
कितनी सुरक्षित है टाटा पंच?
टाटा पंच में आपको दिया जा रहा है2 एयरबैग, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस। आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स कैमरा जैसे सफ्तय फितूर दिए जा रहे है। और ये बहुत ही महत्वपूर्ण बात है की इस गाड़ी को एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
कलरऑप्शन
आइये जानते है इसके कलरऑप्शन के बारे में , टाटा पंच में आपको 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे।
- अर्थली ब्रॉन्ज (सिंगल-टोन)
- व्हाइट रूफ के साथ कैलिप्सो रेड एक्सटीरियर
- ब्लैक रूफ के साथ ट्रॉपिकल मिस्ट एक्सटीरियर
- ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस व्हाइट एक्सटीरियर
- व्हाइट रूफ के साथ टोरनाडो ब्लू एक्सटीरियर
- ब्लैक रूफ के साथ डायटोना ग्रे एक्सटीरियर
कीमत और वेटिंग पीरियड
नई दिल्ली में इसकी कीमत 6 लाख से सुरु हो जाती है। और 10 लाख 32 हज़ार तक के शोरूम प्राइस से सुरु हो जाती है। और सभी वेरिएंट पर 2 महीने की वेटिंग चल रही है।
विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें
https://youtu.be/Vy4jU0iQyMU?si=T0zNsfSugVOeoqq2
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
https://hindi.cardekho.com/tata/punch
टाटा पंच की क्रैश टेस्ट रेटिंग की विडिओ लिंक
https://youtu.be/hUr1ouv8JRM?list=TLGGJYToYQ4zKFMyNjAxMjAyNQ

हुंडई एक्सटर
आइये जानते है हुंडई एक्सटर के वेरिएंट के बारे में , इसके पांच वेरिएंट्स एस, ईएक्स,एसएक्स (ओ) ,एसएक्स और कनेक्ट ये इसके पांच वेरिएंट्स है।
फीचर, स्पेस ,इंजन ट्रांसमिशन,कीमत और सेफ्टी
फीचर – अगर इसके फीचर,स्पेस ,इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, और 4 .2 इंच के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लै ,
वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ के साथ साथ आपको इसमें ड्यूल कैमरा और डैश कैम जिसे फीचर्स भी मिलेंगे।अगर इसके कीमत की बात करें तो 6 लाख 20 हज़ार से लेकर इसकी कीमत 10 लाख 50 हज़ार तक है।
अगर इसके कीमत की बात करें तो 6 लाख 20 हज़ार से लेकर इसकी कीमत 10 लाख 50 हज़ार तक है।
इंजन और ट्रांसमिशन – एक्सटर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया गया है जिसके साथ आपको इसमें साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। और एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का विकल्प (69 पीएस/95 एनएम) भी मिलेगा, जिसके आपको दिया जा रहा है, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
स्पेस कितना है – अगर इसके सिटींग स्पेस को देखे तो आपको इसमें पांच पैसंजर के बैठने की जगह मिलेगी।
माइलेज बूट स्पेस और सेफ्टी
माइलेज –
01 – 1.2- लीटर पेट्रोल सीएनजी – 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
02 – 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल – 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर
03 – 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी – 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर
बूट स्पेस – एक्सटर की गाड़ी में आपको 391 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
जयादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
https://hindi.cardekho.com/hyundai/exter#leadForm