महाराष्ट्र के जलगाओं में एक बहुत बड़ा हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की झूठी अफवाह के कारन लोग ट्रैन से कूदें ,महाराष्ट्र के जलगाओं में एक बहुत बड़ा हादसा सामने आया। मंगलवार को लखनऊ से मिंबइ जारही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फ़ैल गई। इस अफवाह से यात्री इतना डर गए की वो बिना सोंचे समझे ट्रैन से बहार छलांग लगाने लगे।
बगल वाली पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रैन से कूड़े लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की जद में आ गए। जैसा की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है लगभग 30 से 40 लोग इस अफवाह के बाद ट्रैन से कूद गए जिनमें से 12 लोगों की मरे जाने की खबर है।
ये हादसा जलगांव के पास हुआ है
जलगांव के पास हुआ हादसा जलगांव के पाचोरा तहसील के गाओं परधाडे के पास हुआ है। इस घटना में 12 के हताहत होने की जानकारी मिली है। बताते चलें की पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सिटी की तरफ जा रही थी , तभी ये घटना घटित हुई। मुख्या मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुःख जताया है।
ट्रैन अभी पाचोरा रेलवे सटशन पर है। जैसे ही घटना की सुचना मिली अधिकारी मौके पर पहुँच गए जैसा की बताया जा रहा है ट्रैन की B4 कोच में स्पार्किंग सुरु हो गई थी ,जिसके कारन ट्रैन में आग लगने की झूठी अफवाह फ़ैल गई।
स्पार्किंग के बाद फ़ैल गई थी अफवाह
वरिष्ठ रेल अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत के दौरान ये कहां की ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ की वजह से चिंगारी निकली थी , जिससे कुछ यात्रियों में घबराहट हो गई , और उन्होंने जंजीर खिंच दी और इस अफरातफरी में कुछ लोग पटरी से निचे कूद गए। ठीक उसी समय बगल वाली पटरी पर कर्नाटका एक्सप्रेस गुजर रही थी। जिसकी वजह से कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा सीनियर अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे है ,उनके निरीक्षण के बाद जयादा जानकारी प्राप्त होगी।
मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा ‘इस दुखद हादसे के बाद कलेक्टर,एसपी और दूसरे अधिकारी मौके पर जा पहुँच रहे है। रेलवे अधिकारीयों से संपर्क किया जा रहा है। घटना स्थल पर 8 एम्बुलेंस मौजूद है।
उन्होंने ये भी कहां की ‘ अतिरिक्त एंबुलेंस और रेस्क्यू वैन घटना स्थल पर मौजूद है। अभी तक 9 लोगों की मौत की खबर है , लेकिन ये आंकड़ा बढ़ सकता है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़े कौन से देश का नागरिक है सैफ पर हमला करने वाला
ये वजह हो सकती है हादसे की
मौजूदा लोगो के अनुसार चैन खींचने के बाद जहाँ पुष्पक एक्सप्रेस रुकी , रेलवे की भाषा में उसे सी-जोन यानि के अँधा मोड़ मन जाता है । अगर इस जोन पर ट्रैन कड़ी हो तो आ रही ट्रैन के ड्राइवर को कुछ भी नहीं दिखेगा। और जब ये ट्रैन इस जोन पर पहुंची तभी आग लगने की अफवाह फ़ैल गई और लोगों में अफरा तफरी फ़ैल गई।
यही कारन है की पुष्पक एक्सप्रेस बोगी से उतरे लोग निचे उतर कर खड़े हो गए और तेज गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की जद में आ गए एक्सप्रेस ट्रैन की गति को धीमी नहीं कर पाए और ये हादसा हो गया।
मोटर साइकिलों पर घायलों को लोग अस्पताल ले गए
ये एक्सीडेंट जहाँ हुआ वह छोटा सा गाओं है, किसी भी रेस्क्यू सर्विस का वहां पहुंचना बहुत मुश्किल था। दूसरी बात ये भी है की घटना स्थल तक पहुँचने का रास्ता भी बहुत संकरा है। वह के फरमीन घायलों को मोटरसाइकिल पर घायलों को अस्पताल ले गए जो की एक बहुत ही सराहनीये काम है।
Pingback: कपिल को मिला धमकी भरा ईमेल - Kingblogger
Pingback: सबसे बड़ी त्रासदी बनी लॉस एंजिल्स में लगी आग - Kingblogger