अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ी
अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ी। क्यूंकि दिल्ली में वोटिंग सुरु होने से पहले ही अमानतुल्लाह खान मुश्किल में पड़ गए है। दरअसल हुआ ये है की अमानतुल्लाह खान चुनाव अचार संहिता के आरोपी पाए गए है। मंगलवार और बुधवार के दरम्यान रात में जामिया नगर पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जैसा की दक्षिण पूर्व दिल्ली के dcp ने जानकारी दी की आम आदमी पार्टी के ओखला प्रत्यासी अमानतुल्लाह खान पर चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी पाया गया है। पुलिस ने भारतीय नये की धरा 223 / 3 / 5 और 126 आरपी अधिनियम के तहत कुकड़म दर्ज किया है।
1951 की धरा 126 के तहत अमानतुल्ला खान को आरोपी माना
अमानतुल्लाह खान जो की ओखला विधानसभा के मौजूदा विधायक है। जब उनको मंगलवार की रात में लगभग 100 समर्थको के साथ प्रचार करते पाए गए तो पुलिस ने 1951 की धरा 126 के तहत अमानतुल्ला खान को आरोपी माना, लोक सेवकी द्वारा दिए गए आदेशों न मैंने पर दंड का प्रावधान है।
बताते चलें की आप विधायक अमानतुल्ला खान उन विधायकों में से एक जिन पर सबसे जयादा मुकदमें दर्ज है। और दिनेश मोहनिया की बात करें जो की आप विधायक है उनके ऊपर महिला को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगा है। और उनके पार्टी के सहयोगी अजय दत्त के परिवार पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिन पर की vjp की एक महिला कार्यकर्ता पर हमले का आरोप है।
और मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी कालकाजी में अचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े
विश इमेज के लिया यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़े
https://kingblogger333.com/relince-lounched-crypto-currency/
