ब्लॉकचेन कंपनी पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी

रिलायंस ने लॉन्च किया अपना क्रिप्टो करेंसी जिओ कोइन्स। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल शाखा ने अपने मौजूदा डिजिटल एप्लीकेशन और डिजिटल वेब क्षमताओं को सशक्त बनाने के आगे के प्लान के साथ, ब्लॉकचेन कंपनी पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी के है। इस साझेदारी का उद्देश्य 450 मिलियन से भी जयादा जिओ के ग्राहकों को पोलीगोन के ब्लॉकचेन से मिलने वाले समाधानों ला प्रॉफिट पहुंचना है।

 

पोलीगोन और रिलायंस की साझेदारी का महत्व।

आइये समझते है पोलीगोन और रिलायंस की साझेदारी का महत्व। ऐश्वर्या गुप्ता जो की ग्लोबल हेड ऑफ़ पेमेंट है , पॉलीगॉन लैब्स के उन्होंने कहा की , ये साझेदारी रेलिन्स को पॉलीगॉन फायदा उठाने का मौका देती है। जिसकी मदद से वो अपने इन्वेस्टर्स को वेब 3 के उपयोग में बेहतर बना सकते है। इस साझेदारी का मकसद ये है की ऐसे एप्लीकेशन का उसे करना है या ऐसे अप्लीकेशन का निर्माण करना है। जिससे इसको उसे करने वाली नै तकनीक से फायदा उठा सकें।

कैसा रहेगा ब्लॉकचेन तकनीक का भविष्य

कैसा रहेगा ब्लॉकचेन तकनीक का भविष्य ,ऐश्वर्या गुप्ता ने कहा रेलिन्स पॉलीगॉन के इंफ्रास्टक्टर का इस्तेमाल कर सकेगा जिससे फायदा ये होगा की रेलिन्स अपने उसेर्स को वेब 3 टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने में सक्षम बना सकेगा। इस साझेदारी का सबसे जयादा फायदा ये है की ऐसे अप्प बनाये जाएं जो की पॉलीगॉन पे काम करे फर app जो users रहे उनको इस नई तकनीक का पूरा लाभ मिले।

ब्लॉकचेन और विकेंद्रीकरण के उपयोग के मामले

बताते चले की एस्वर्य गुप्ता ने कहा की फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ब्रांडों के साथ मिलकर कंपनी ने वेब३ के लिए साझेदारी की है। उन्होंने ये भी कहा की हमारी कंपनी 60 ब्रांडों के साथ काम कर चुकी है। ये बैकएंड में काम करता है इसलिए users को इसकी साझेदारी का पता नहीं चलता है।

कैसा रहने वाला है पॉलीगॉन का विकास और वेब3 का आने वाला समय।

आइये जानते है कैसा रहने वाला है पॉलीगॉन का विकास और वेब3 का आने वाला समय। 2017 में Matic Network के नाम से कंपनी स्थापित की गई थी। उसके बाद 2021 में इसके नाम का नवीनीकरण किया गया और इसका नाम Polygon कर दिया गया। और इस कंपनी ने 2022 में फंडिंग राउंड के समय MATIC TOKEN की बिक्री से लगभग $450 मिलियन जुटा लिए। ये समझने वाली बात है की वेब 3 आने वाली एक पीढ़ी है। जो ब्लॉकचेन में आने वाली जैसे क्रिप्टोकरेंसी, NFT को बढ़ावा देता है। और ये अपने USERS को ज्यादा कण्ट्रोल देता है।

लॉस एंगेल्स में लगी आग के बारें में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

https://kingblogger333.com/new-l-wrost-fire-first-time-in-american-history/

क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की क्रिप्टो में एंट्री हो रही है?

https://hindi.etnownews.com/companies/jio-coin-mukesh-ambani-led-reliance-industries-technology-subsidiary-jio-platforms-recently-announced-a-partnership-with-polygon-labs-article-117346907

https://youtu.be/7HigW_Eyg7g?si=qA1JCA3dh9DUqq6t

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top