A news image featuring Prime Minister Narendra Modi and Arvind Kejriwal with the Indian Rajya Sabha in the background, along with a headline displaying key news.
Prime Minister Narendra Modi and Delhi CM Arvind Kejriwal in a significant discussion, with the Indian Rajya Sabha in the background highlighting political developments.

दिल्ली में चुनाव होने से पहले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज

विधान सभा चुनाव से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज उन्होंने बिना नाम लिए एक तीखा हमला किया। बताते चले की उन्होंने ये कहा “कुछ लोगों का जो फोकस है वो स्टाइलिश बाथरूम पर है , जबकि हमारा धयान तो नल से जल पहुंचाने पर है”

श्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

बताते चलें की प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा , और निशाना साधते हुए राजीव गाँधी की बहुचर्चित टिपण्णी को दोहराते हुए कहा की राजीव गाँधी ने कहा था की “किन्द्र से भेजा गया 1 रूपया जनता तक 15 पैसे ही पहुँचता है” हमारे प्रधान मंत्री का अंदाज भी कुछ अलग ही है उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा की “गजब की हाथ की सफाई है ‘ और ये बताते हुए विपक्छी पार्टी के भ्रष्टाचार की निति पर सटीक वॉर किया।

अब इस तरह की बात चले और हवा में गर्मी न आये ऐसा कैसे हो सकता है। और हुआ यु की लोकसभा में दिए इस भासन के बाद राजनितिक आभामंडल में गर्मी बढ़ गई। विपक्छी इसे चुनावी जुमला बता रहे है। और सत्ता पक्ष कह रहा है की ये विकास की सच्चाई है।

विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें

https://www.youtube.com/live/zt68FgTonqY?si=kFBu9bf3vl8Fmm-c

यह भी पढ़े

https://kingblogger333.com/shirdi-sai-baba-temple-trust-two-employees/

3 thoughts on “दिल्ली में चुनाव होने से पहले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज”

  1. Pingback: एग्जिट पोल के अनुसार अब नहीं होने वाली केजरीवाल की वापसी - Kingblogger

  2. Pingback: अब नहीं होने वाली केजरीवाल की वापसी - Kingblogger

  3. Pingback: दिल्ली मैं CM के साथ 7 विधायक भी बनेंगे मंत्री - Kingblogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top