जनम के आधार पर मिलने वाली नागरिकता को भी उन्होंने ख़तम कर दिया.
अमेरिका में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति का पद संभाला। और पद सँभालते ही उन्होंने बहुत ही तेजी के साथ फैसला लेना सुरु कर दिया। जिसका असर पूरी दुनिया देख सकते है। जो भी वहां अवैध रूप से जाना चाहते है जैसा की हम सुनते आये है मीडिया की तरफ से डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने इस पर सख्त फैसा लिया है। और तो और जनम के आधार पर मिलने वाली नागरिकता को भी उन्होंने ख़तम कर दिया है। या कहें की आदेश जारी कर दिया है। अब अमेरिकन होना नहीं रहेगा आसान ,अमेरिका के पिछले कानून के अनुसार वह जनम लेने वाला हर व्यक्ति अमेरिकी मन जाता था। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। ये एक बहुत ही बड़ा फैसला है क्यूंकि इस फैसले के पारित होने के बाद कनाडा -मेक्सिको और तो और भारत पर भी इसका बहुत ही गहरा असर पड़ेगा। क्यूंकि पहले हजारों की संख्या में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को नागरिकता दी जाती थी , अब आने वाले समय में ये बहुत ही मुश्किल हो जायेगा ।
लॉस एंजेलस में आग से हुई त्रासदी के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://kingblogger333.com/new-l-wrost-fire-first-time-in-american-history/
ब्राइट राइट सिटीजनशिप
सोमवार को अमेरिका में दूसरी बार बने राष्ट्रपति ने Brightright Citizenship (ब्राइट राइट सिटीजनशिप ) के पुराने अधिकार को बदलने के आर्डर पर हस्ताक्षर भी कर दिए है , राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तरफ से जारी किये गए आदेश में ये साफ कर दिया गया है की अब से आने वाले 30 दिन के बाद अमेरिका में जन्मे बच्चो पर पर ये आदेश जारी होगा। अब बात करते है H1B वीजा की, अमेरिका में लाखो भारतीय ग्रीन कार्ड के लिए कतार में खड़े रहते है,अब ऐसा नहीं होगा की अगर बच्चे का जन्म अमेरिका में हुआ तो साथ के साथ ही नागरिकता भी मिल जाती थी। लेकिन अब ट्रम्प शासन के नए आर्डर के बाद इसमें बड़ी अड़चन का आना स्वाभाविक है। अब नागरिकता तो मिलेगी लेकिन शर्ते कुछ ऐसी हो सकती है जिनको पूरा करना नामुमकिन हो जायेगा। और उन शर्तों को कोई नॉन अमेरिकी नागरिक पूरा नहीं कर पायेगा। ऐसी भी खबर है की ट्रम्प के इस नए फरमान को अदालत में चुनौती देने की तैयारी भी चल रही है।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पे क्लिक करें
https://www.aajtak.in/explained/story/trump
विडिओ के लिंक पे क्लिक करें
https://youtu.be/BKoi1aT8MYg?si=zQq2pIUkSUcFzHdz