डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ 88 का

रूपए की गिरावट से बढ़ सकती है TV MOBILE और इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमत ,अगर डॉलर के मुकाबले रूपए की बात करें तो 88 रूपए का स्तर डॉलर ने छू लिया है। आने वाले समाय में इसका असर मोबाइल और लैपटॉप पर देखा जा सकता है। अगर इनके कीमतों की बात करें तो 5 से लेकर 10 फीसदी तक बढ़ सकते है। इसके अलावा इसका असर TV और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान पर भी पड़ सकता है।

इलेक्टॉनिक्स की कीमत 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते है 

88 रूपए का स्तर डॉलर ने छू लिया है, जिसकी वजह से इलेक्टॉनिक्स की कीमत 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते है। अगर पिछले 5 महीने का रिकॉर्ड देखा जाये तो करीब 4 , 5 प्रतिशत का तक की गिरावट पिछले पांच महीनों में देखने को मिलती है। इसका असर आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे लैपटॉप , मोबाइल , मोबाइल पार्ट्स , और दूसरे तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामने में देखने को मिलेगा। बताते चलें की भारत करीब 80 से 90 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात करता है।

डॉलर लगातार ही मजबूत हुआ जा रहा है

जब से ट्रम्प राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली है तब से डॉलर लगातार ही मजबूत हुआ जा रहा है। इसके पीछे एल्युमीनियम और स्टील पर टेरिफ लगाना भी एक कारन है। और टेरिफ लगाने के बाद से ही रूपए में ऐसा उतर चढ़ाओ आया है। आने वाले समय में रूपए में और गिरावट आ सकती है , ऐसा जानकारों का कहना है।

A visual representation of the falling rupee and rising electronics prices due to currency depreciation, featuring stock market trends, bear and bull symbols.
The weakening rupee could lead to higher prices for electronic goods—find out why.

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी से जाने रूपए डॉलर का खेल (वीडियो)

यह भी पढ़े – रेलिन्स ने लॉन्च किया अपना जिओ कॉइन 

1 thought on “रूपए की गिरावट से बढ़ सकती है इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमत”

  1. Pingback: राहुल गाँधी ने की थी सेना के ऊपर विवादस्पद टिपण्णी - Kingblogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top