ट्रम्प के आदेश को कोर्ट ने दिया झटका
अमेरिका के कोर्ट ने, ट्रम्प के “आदेश ” को, ने दिया झटका । जो आदेश ट्रम्प ने दिया था की अमेरिका में जन्मजात नागरिकता को बदलने की जरूरत है। राष्ट्रपति बनते के साथ के साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पहले ही दिन के कार्यकाल में पुराने चले आ रहे कई कानून कको बदलने का आदेश जारी कर दिया। डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले से उनको वह वही भी मिल रही है और साथ ही साथ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
CNN की रिपोर्ट
CNN की रिपोर्ट की केअनुसार , गुरुवार को एक संघिये नयायधीश ने ये फैसला सुनाया है की जो आदेश डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से जारी किया गया है वो बिलकियल ही असंवैधानिक है। और इस निति को स्टे लगाने का आदेश जारी किया। रोनाल्ड रीगन द्वारा नियुक्त नयायधीश जॉन कफनौर ने वासिंगटन के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन और तीन दूसरे डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्य के एमर्जेन्सी अनुरोध को स्वीकार किया है। वो इसीलिए किया गया है की कानूनी चुनौती जारी रहने तक 14 दिनों तक आदेश को रोक जा सके।
क्या कहा कोर्ट ने
आइये जानते है क्या कहा कोर्ट ने , जज ने कहा की में बाईट चार वर्षो से बेंच पर हूँ। और मुझे अभी तक कोई ऐसा दूसरा मामला याद नहीं है जो इतना स्पष्ट हो। नयायधीश ने ये भी पूछा की जा आदेश पर सिग्नेचर हो रहे थे उस वक़्त वकील कहा थे।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
ये भी पढ़े
https://kingblogger333.com/dilli-mein-aa-gai-hai-muft-wadon-ki-badh/
विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें
https://youtu.be/hZnAy-E9wS0?si=1rfqhan3Q8OlPIzg

Pingback: दिल्ली में आ गई है मुफ्त वादों की बाढ़ - Kingblogger