44 साल की उम्र में टेलीविज़न एक्टर योगेश महाजन का निधन

टेलीविज़न एक्टर योगेश महाजन का निधन

योगेश महाजन नहीं रहे अब हमारे बिच , 44 साल की उम्र में योगेश महाजन का निधन हो गया। उमेरगांव के अपने फ्लैट में मृत पाए गए। उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी को मुंबई में ही किया जायेगा। अचानक उनके निधन की खबर से उनके परिवार और उनके करीबियों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। 19 जनवरी, 2025 की तारीख में अचानक से उनके दिल की धड़कन के रुकने की वजह से योगेश महाजन का निधन हो गया। जब उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उनके मृत्यु की पुस्टि कर दी। अब उनका अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मिंबइ के बोरिवाकि वेस्ट में गोरारी शमशान में होगा।

उनके साथ काम करने वाले को-एक्टर्स ने योगेश के नधन पर शोक जताया।

सुजैन बर्नर्ट जो की योगेश महाजन की को – एक्ट्रेस है उन्होंने उनके ऐसे आकस्मिक निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा की इस पर विश्वास करना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है की योगेश नहीं रहे। इतने शानदार एक्टर , हमारे पास बहुत ही गंभीर और गहरे सीन थे। फिर भी वो कैमरे के बाहर की दुनिया में बहुत ही मजेदार पल बिताते थे। वो काफी पॉजिटिव थे और फिर ये खबर की वो अब इस दुनिया में नहीं रहे, ये खबर जब से सुना है में हैरान हूँ , कई मुझे ऐसा मौका मिले की उनकी कार में सफर किया और काफी गहरी बातें हमारे बिच हुई , मुझे तो इस बात पर गहरा दुःख है की काम के दौरन हमारे बिच का संपर्क टूट गया , लेकिन फिर भी इस इंडस्ट्री में किसी एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट में जाना एक सामान्य सी बात है। मुझे उनके परिवार के लिए खेद है।बताते चले योगेश महाजन मैरिड थे , उनके परिवार में उनका सात साल का बेटा और उनकी पत्नी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को शेयर किया हुआ है।

कैसा है योगेश महाजन का वर्कफ़्रंट

अगर योगेश महाजन का वर्कफ़्रंट की बात की जाये तो इन दिनों वो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में दिखाई दे रहे थे जो की एक टेलीविज़न है। इसके अलावा जय श्री कृष्णा, अदालत , चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवो के देव महादेव में वो एक्ट कर चुके है। मराठी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं योगेश महाजन। उन्होंने मराठी फिल्म मुंबईचे शहाणे और संसाराची माया जैसी मराठी फिल्मो में काम किया है जिससे की उनको काफी फेम मिला।

Do Follow 

https://www.abplive.com/entertainment/television/tv-actor-yogesh-mahajan-dies-by-cardiac-arrest-at-age-of-44-years-shiv-shakti-tap-tyag-tandav-2866874

जानिए जिओ कोइन्स के बारे में

https://kingblogger333.com/relince-lounched-crypto-currency/

विडिओ में जाने योगेश महाजन को कब पड़ा हार्ट अटैक

https://youtu.be/SUQzndutdeo?si=qNRQs-G6TrNaDu1f

A featured image with a blackish-brown background, showing an image of Yogesh Mahana wearing a blue shirt and a cross locket around his neck. One hand is placed near his heart.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top