आखिर कैसे पूरा करेंगे इस तरह के वादे
आखिर कैसे पूरा करेंगे इस तरह के वादे जो रोज किये जा रहे है दिल्ली की जनता के साथ, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ।
दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक दाल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव का प्रचार कर रहे है। और इस चुनाव में खास बात ये है की बीजेपी, कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी तीनो ही पार्टियां मुफ्त योजनाओ को जनता के बीच रख रहे है। इन योजनाओ से मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश में तीनो पार्टियां पुरजोर तरीके के साथ लगी हुई है।
5 फ़रवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी , और इस बार दिल्ली में अपनी वर्चस्व को बचाये रखना आम आदमी पार्टी की लिए बहुत ही अहम् हो गया है। और बीजेपी पिछले तीन दशकों से सत्ता पर काबिज होने के लिए जी तोड़ संघर्ष कर रही है। इस बार जैसा माहौल बन रहा है उसे देख कर यही लग रहा है की आम आदमी पार्टी के लिए ये चुनाव बहुत ही चल्लेंजिंग होने वाला है।
आइये जानते है चुनावी वादे कितना बड़ा आर्थिक बोझ है
आइये जानते है चुनावी वादे कितना बड़ा आर्थिक बोझ है ,भारत में पुराने समय से चल रही है कल्याणकारी योजनाएं ,देश के कई हिस्सों में फैली गरीबी और वहां के लोगों की जरूरत के हिसाब को देखते हुए ये जरूरी भी थे।इन कल्याणकारी योजनाओ में गरीबों के लिए मुफ्त राशन ,बेसहारा , बिधवा पेंशन , पिने का स्वच्छ पानी , गरीबों के लिए मुफ्त मेडिकल सुधायें इस तरह की योजनाएं शामिल है।
भारत के दक्षिणी राज्यों में ऐसी कल्याणकारी योजनाएं सुरु की गई जिससे की लोगों तक सीधा लाभ पहुंचा, इनमें से कई योजनाएं सफल रही।इस तरह की योजनाएं धीरे धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी लागु की जाने लगी , जिनमें महिलाओं के लिए साइकिल योजना जो की बिहार में चलाई गई थी और दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली जैसी योजना भी है।
इस तरह की मुफ्त योजना से सबसे बड़ा नुकसान
आर्थिक मामलों के जानकर शरद कोहली का कहना है की ” इस तरह की मुफ्त योजना से सबसे बड़ा नुकसान ये की जनता आज के इस छोटे फायदे की लिए कल का बड़ा नुकसान करती है। पहले ऐसा होता था की आने वाली पीढ़ियों को धयान में राखए हुए योजनाओ को बनाया जाता था ,लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।
अगर दिल्ली की बात करें तो पहली बार दिल्ली का बजट नुकसान में जा सकता है , जो की हमेशा से सरप्लस रहा है। और अनुमान है की दिल्ली का बजट 6 हजार करोड़ के नुकसान में रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसा रहेगा ट्रम्प का आने वाला कार्यकाल
Pingback: ट्रम्प के आदेश को कोर्ट ने दिया झटका - Kingblogger
Pingback: कुम्भ में इससे पहले भी मच चुकी है भगदड़ - Kingblogger
Pingback: साईबाबा मंदिर में ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मार कर हत्या। - Kingblogger