महिंद्रा की नयी XEV 9 E और BE 6E 10 नए फीचर्स के साथ

महिंद्रा की Xev 9e और Be 6e:- महिंद्रा की Xev 9e और Be 6e के फीचर्स सीरीज अभी हाल फ़िलहाल ही महिंद्रा की ये दो इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च की गई है। जिनका नाम है Mahindra XEV 9e और महिंद्रा BE 6e।

इन दोनों SUVs में इस तरह के फीचर्स दिए गए है जो महिंद्रा की कार में पहली बार ही देखने को मिलेंगे। जैसे की महिंद्रा के नए फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन ले आउट और ऑटो पार्क अस्सिट के साथ 10 और भी फीचर्स शामिल है।

इसमें दिया जा रहा है आपको ट्रिपल स्क्रीन लेआउट

महिंद्र की XEV 9e के अंदर तीन स्क्रीन का ले आउट दिया गया है। जिसमें से एक है डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , दूसरा है इंफोटेनमेंट यूनिट , और पैसेंजर के लिए तीसरा डिस्प्ले भी दिया गया है।

दो डिस्प्लै जो है वो ड्राइवर की सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए है और तीसरा वाला डिस्प्ले सामने वाले यात्री के लिए है जिसपे की मूवी ott और साथ में यात्री ऑनलाइन कालिंग और गेमिंग की भी सुविधा उठा सकता है। और साथ ही साथ डिस्प्लै में आपको मिलेगा क्लाइमेट कण्ट्रोल, और वोलुए कण्ट्रोल।

साथ में मिल रहा है फिक्स्ड ग्लास रूफ

महिंद्रा XEV 9e और BE 6e इन दोनों में ही आपको फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया जा रहा है। जो की रोशन होगा जो लाइट स्ट्रिप्स से। और तो और इसकी खास बात ये है की ये ड्राइविंग स्पीड के आधार अपना रंग भी बदलती रहती है। महिंद्रा XEV 9e और BE 6e इन दोनों में ही पैनोरमिक ग्लास रूफ में अलग-अलग पैटर्न दिया जा रहा है। जो की एम्बिएंट लाइटिंग के साथ केबिन में सिंक होती है।

साथ ही आपको मिलेगा स्पोक स्टीयरिंग व्हील

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 दोनों में ही आपको दो – स्पोक स्टीयरिंग दिए जा रहे है। जिस आपको देखने को मिलेगा महिंद्रा का लोगो। पहली बार महिंद्रा इसे किसी में दे रही है।

स्टीयरिंग व्हिले में आपको मिलेगा वॉल्यूम कण्ट्रोल और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे मेनू फीचर्स के लिए टॉगल स्विच। अगर बैटरी रीजन की बात करें तो बैटरी रीजन को एडजस्ट करने के लिए पैदल स्विफ़्टर भी मिलेगा। इसके इसमें आपको मिलेगा वन पेडल ड्राइव और बूस्ट मोड।

और साथ ही इसमें मिल रहा है ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले

महिंद्रा की इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कार में दिया जा रहा है ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी के साथ हेड – उप डिस्प्ले। इस डिस्प्ले से जो मदद मिलेगी वो है कार चलने के समय स्पीड और टर्न बाय टर्न के नेविगेशन प्रोजेक्ट होता रहेगा।

और साथ ही साथ ड्राइवर अपनी जरुरत के हिसाब से इसके ब्राइटनेस को कण्ट्रोल कर सकेगा। इसे देखने पर ऐसा मालूम पड़ता है जैसे जो जानकारी आ रही है वो सड़क पर प्रोजेक्ट हो रही है।

तो हम कह सकते है की इसमें मिल रहा ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले बहुत ही काम का साबित होगा।

कैसा है साउंड सिस्टम

अगर बात करें साउंड सिस्टम की तो महिंद्रा ने इसका खास ख्याल रक्खा है आपको दोनों ही कार में 1400W, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया जा रहा है।

बताते चले ये ऑडियो सिस्टम डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आता है, जो की साउंड सिस्टम को सराउंड साउंड को और जयादा बेहतर बनता है।

पार्किंग के लिए दिया जा रहा है ऑटो पार्क असिस्ट

महिंद्रा की दोनों कार में आपको पार्क असिस्ट मिलेगा जिसमें आपको मिलेगा 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जो बहुत ही बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

बताते चलें ये फीचर्स आपको लक्सरी गाड़ियों में ही देखने को मिलेगा इसक खासियत ये होती है की जहाँ पार्किंग के लिए जगह काम होती है वह ये सिस्टम बेहतर काम करने में सक्षम है।

एक खास बात और है की अगर जरूरत पड़ी तो आप कार से बहार निकल के भी कार पार्क कर सकते है। और तो और इसे अपनी मन चाही जगह पर भी ले जा सकते है।

आइये जानते है LED DRL एनीमेशन के बारे में

महिंद्रा ने XEV 9e और BE 6e दोनों ही गाड़ियों की आगे की तरफ आपको देखने को मिलेगा स्लीक LED DRL और LED टेल लाइट्स, इस लाइट की खास बात ये है की एक तो ये दिखने में शानदार है और साथ सूरी बात ये है की ये एनीमेशन के साथ आती है, और महिंद्रा ने पहली बार इसे अपनी कार में शामिल किया है।

जब भी आप कर को लॉक या अनलॉक करेंगे, तो इसके एनीमेशन एक्टिव हो जायेंगे। और जब भी आप म्यूजिक प्ले करेंगे तो ये ट्रिगर होते है। जिससे आपकी पार्टी में चार चाँद लग जायेंगे।

इसमें एक खास फंक्शन दिया गया है जसका नाम है ग्रूव मी जो लाइट और साउंड को आपस में जोड़ देता है जिससे इसकी लाइट म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती है।

क्या खास है  इसके सेल्फी कैमरे में

महिंद्रा ने अपने दोनों हो कार में सेल्फी कैमरा दिया है। इस कमरे की खास बात ये है की ये ड्राइवर के चेहरे को हमेशा ट्रैक करती रहेगी और इस कमरे में खास तरह का सॉफ्टवेयर है जो की ड्राइवर के थकान वाले चेहरे को डिटेक्ट कर लेता है और जब भी ऐसा होगा ड्राइवर को ब्रेक लगाने का इंस्ट्रक्शन मिल जायेगा। और इसमें एक खास बात और है की आप इससे विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकेंगे।

कैसा इसका NFC कार अनलॉकिंग सिस्टम

आइये जानते है कैसा है इसका NFC कार अनलॉकिंग सिस्टम, XEV 9e BE 6e को NFC-समर्थित चाभी के द्वारा अनलॉक भी किया जा सकता है। इस फीचर्स की सबसे बड़ी बात ये है की आपको कार की चाभी को हमेशा अपने पास रखने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। क्यूंकि इसकी जगह आपको एक कार्ड नुमा चाभी मिलेगी जिससे सिफर टैपकरने से ही कार अनलॉक हो जाएगी।

बूस्ट मोड जो की है हाईवे पे कारगर

महिंद्रा की इन दोनों कार्स में बूस्ट मोड का ऑप्शन भी है , इस मोड का फायदा ये है की आप कार को 10 सेकेण्ड फुल पावर बूस्ट मिलता है।

एक बटन की मदद से इसे स्टार्ट किया जाता है , इससे अचानक पावर ट्रोन को पूरी छमता मिल जाती है जो की हाई वे ओवरटेक करने के समय मदद करेगा।

महिंद्रा XEV 9 के इमेज के लिए यहाँ क्लिक करें

https://kingblogger333.com/mahindra-xev-9e-and-be-6-img/

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

https://hindi.cardekho.com/mahindra/xev-9e

विडिओ के के लिए यहाँ क्लिक करें

https://youtu.be/zBJktkidruw?si=D-Fh65_ioKqZxKCQ

यह भी पढ़े

https://kingblogger333.com/now-its-not-easy-to-become-american/

1 thought on “महिंद्रा की XEV BE 6e और 9e आ रही है 10 नए यूनिक फीचर्स के साथ जो साबित होगी गेम चेंजर।”

  1. Pingback: टॉप 5 गाड़ियां 10 लाख तक की रेंज में - Kingblogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version