राहुल गाँधी ने की थी सेना के ऊपर विवादस्पद टिपण्णी
कांग्रेस के संसद राहुल गाँधी सेना पर विवादस्पद टिपण्णी के मामले में अदालत में है तालाब , 24 मार्च को होगी सुनवाई। भारत जोड़ो यात्रा के समय भारतीय वीर सैनिको पर विवाद भरे टिपण्णी की वजह से CJM अलोक वर्मा की अदालत ने कांग्रेस के संसद राहुल गाँधी को आरोपी बनाया है। जिसकी अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।
सीमा सड़क संगठन के रिटायर्ड निदेशक। जो की सेना में कर्नल के समान है, उनका नाम है उदय शंकर श्रीवास्तव उनकी ओर से दाखिल किये गए मान हानि में बताया गया है की 16 सितम्बर 2022 को कांग्रेस के संसद राहुल गाँधी ने ये कहा है की “लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में क्या पूछेंगे लेकिन चीनी सैनिको द्वारा हमे सैनिको की पिटाई के बारे में कोई एक भी सवाल नहीं पूछेंगे।
सेना ने भी इसे असहनीय बताया
सेना ने भी इसे असहनीय बताया विवेक तिवारी जो की वकील है वादी के उन्होंने बताया की राहुल गाँधी के इस बयान की वजह से भारतीय सेना ओर उनके परिवार वादी की मानहानि हुई है। इस वजह से CJM अदालत ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी को आरोपी तलब किया है।

अधिक जानकारी के लिए लिंक
वीडियो के लिए लिंक