एग्जिट पोल के अपडेट
एग्जिट पोल के अपडेट पर bjp ने aap की चुटकी लेते हुए कहा की अब नहीं होने वाली केजरीवाल की वापसी, विधान सभा के चुनाव ख़तम हो गए है और एग्जिट पोल के नतीजे कह रहे है की अब आम आदमी पार्टी नहीं आ रही है बल्कि 27 साल के बाद vjp की वापसी हो रही है। इस आम आदमी पार्टी सत्ता से बहार हो रही है।
भारतीय जनता परस्ती के प्रवक्ता संजू वर्मा ने आप की चुटकी लेते हुए कहा की अवैध रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी भी इस बार केजरीवाल को वापस नहीं ला पाएंगे।
केजरीवाल की तुलना hampty dumty से
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजू वर्मा में केजरीवाल की तुलना hampty dumty से करते हुए कहा की hampty dumty बैठ गया है दिवार पर और बहुत गिर गया अब राजा के सभी घोड़े और रहा के सभी आदमी मिलकर भी उसे वापस नहीं ला सकते।
केजरीवाल को वापस नहीं ला सकते
बताते चले की संजू वर्मा ने ये भी कहा की सभी अवैध रोहिंग्या और सभी बांग्लादेशी मिल कर भी इस बार केजरीवाल को वापस नहीं ला सकते ,उन्होंने ये भी कहा की “2 रूपए का पेन , 100 रूपए की नीली शर्ट और खाऊ -खाऊ -खाऊ जो की उनकी कृत्रिम खांसी है इस को अब लोगों ने पहचान लिया है की ये एक ढोंगी है और ये ढोंग करता है।
उन्होंने ये भी कहा की ‘अगर में गलत साबित हुआ तो मेरे सर पर बन्दुक तन सकते है” और कठिन सवाल पूछ सकते है और आगे हमारी पार्टी जीतती है तो आप हमें बधाई दे सकते है।
इसी दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने कहा , एग्जिट पोल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के जितने की भविष्यवाणी की है।आप -दा जा रही है और बीजेपी आ रही है।

मनोज तिवारी ने कहा , की मैंने जो एग्जिट पोल देखे है और हमारे परिणाम एग्जिट पोल से बेहतर होने जा रहे है। लोगों के बिच जो प्रतिक्रिया थी उससे लगता है की बीजेपी दिल्ली में सत्ता बनाने जा रही है।
आशावादी दिखी आम आदमी पार्टी
इस दरम्यान आशावादी दिखी आम आदमी पार्टी नेता रीना गुप्ता , उन्होंने सम्भावनाओ को देखते हुए कहा की 2013 , 2015 , और 2020 के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा की एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं रहे है। रीना गुप्ता ने कहा है की , एग्जिट पोल में हमेशा आम आदमी पार्टी को कम सीटें जीतते हुए दिखाया जाता है और सीटें जयादा मिलती है। इस बार आम आदमी पार्टी ऐतेहासिक जित दर्ज करेगी। और अरविन्द केजरीवाल चौथी बार मुख्या मंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़े
https://kingblogger333.com/pradhanmantri-ne-kasa-tanj/
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.aajtak.in/elections/assembly-chunav/story/delhi-assembly-elections-2025
विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.youtube.com/live/0k0eOJLFBUU?si=mHNpnVCyBlHni13v