
तुर्किये समर्थित एक बांग्लादेशी समूह ने देखा सपना इस्लामिक सल्तनत का, नक्से में भारत के कई हिस्सों को दिखाया
पाकिस्तान का जिगरी दोस्त तुर्की अब बांग्ला देश की तरफ से भारत में सेंध लगाने के फ़िराक में है। हालाँकि भारत अब इन दोनों देशो को सबक सीखने ने पीछे नहीं रहने वाला तुर्किये तो सपोर्ट करेगा उसका काया जाता है भुगतना तो बांग्लादेश और पाकिस्तान को पड़ेगा। जैसा की ऑपरेशन सिन्दूर के तहत बताया जा चूका है।
तुर्किये से सामर्थी एक बांग्ला देशी समूह है जो की तथाकथित ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा प्रचारित कर रहा है और सबसे बड़ा मजाक तो ये है की इस तथाकथित नक़्शे में भारत के कई राज्य भी शामिल है। बताते चले की बांग्लादेश और पाकिस्तानी भिखारी पुरे UAE और सऊदी अरबिया में प्रसिद्ध है। इनका वीसा कई देशो ने बैन कर रखा है खैर ये तो दूसरी बात हो गई मुद्दे पे आते है।
ये एक चिंता की बात है की तुर्किये अब बांग्लादेश में और पाकिस्तान में भारत के खिलाफ एक्टिव हो रहा है। इससे वो कुछ कर तो नहीं पाएंगे लेकिन सपोर्ट कर के परेशान करेगा। ग्रेटर बांग्लादेश के तहाकथित नक्से में म्यांमार का अरकान राज्य , झारखण्ड , बिहार , ओडिशा और भारत का पूर्वोत्तर राज्य शामिल किया गया है। जैसे की केक है उनको पसंद का हिस्सा मिल जायेगा।
इनको अभी पता नहीं है की भात अगर अपनी पे आ गया तो नको चने चबवा देगा।
यूनिवर्सिटी के हॉल में लगाया गया है नक्शा
ये तथाकथित बेमतलब का नक्शा ढाका के यूनिवर्सिटी में लगाया गया है। जहाँ युवा और छात्रों का आना जाना लगा रहता है। इससे उनको मेसेज जायेगा की देखो जवानो सब अपना है तुम्हे देश इतना बड़ा है फिर ये युवा आतंकवादी बनने को तैयार हो जायेंगे फॉर कुत्ते की मौत मरे जायेंगे। युनश जेक इनके जनाजे पे फातिहा पड़ेगा फिर और दूसरे तैयार हो जायेंगे जन्नत जाने के लिए।
हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा। जैसा उधो वैसा माधो मतलब में यहाँ बांग्लादेश और पाकिस्तान की बात कर रहा हूँ।
वैसे ये बात ध्यान देने वाली है की यूनुस सरकार का समर्थन करने वाले बांग्लादेश के लोगों ने पहले भी पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश में शामिल करने का आह्वान किया है क्या करें बांग्लादेशी आबादी बढ़ी जा रही है बॉर्डर ताप ताप के भागे फिर रहे है कही तो कोशिस करेंगे ही। बाद में तो पिछवाड़े में जब पड़ेगी तो भागते नज़र आएंगे। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के दो पापा है चीन और तुर्किये वो जैसा बोलिंगे वैसा इस करने को तैयार है क्यों की visa भी चाहिए भिख्मन्गो के लिए।
बांग्लादेश का पापा तुर्किये बांग्लादेश में एक्टिव हो गया है
बीते साल में यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही तुर्किये ने बंगलादेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अंकारा और ढाका के बिच सैन्य सहयोग भी बढ़ चूका है। जिसमें बांग्लादेशी शाश्त्र बालों को प्रस्तावित सैन्य आपूर्ति भी शामिल है।
बांग्लादेश और तुर्किये को पाकिस्तान करीब ला रहा है
पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान तुर्किये और बांग्लदेश को करीब लाने की भूमिका निभा रहा है। तुर्किये की मामलों पर नज़र रखने वाले विसेसग्य ने बताया है की ईटी को बताया है की बांग्लादेश के इस्लामिम कट्टर समूहों पर मुस्लिम ब्रदर हुड के असर के साथ तुर्किये के गैर सरकारी संगठनों की भूमिका पर बारीकी से नज़र रखने की जरूरत है। क्यूंकि बांग्लादेश और तुर्किये को पाकिस्तान करीब ला रहा है
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें