new headline

एक म्यूजिक टीचर को शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद नकली नोट छपने का आरोपी पाया गया

एक म्यूजिक टीचर को शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद नकली नोट छपने का आरोपी पाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस और DRI की संयुक्त कार्यवाई के दौरान नकली नोट भी जब्त कर लिए गए। इसका नाम कुलदीप वाड है। आइये जानते है पूरा मामला।
शेयर बाजार में पैसा डूबा तो म्यूजिक टीचर छपने लगा नकली नोट।

पैसा शेयर बाजार में लगाने से बढ़ता है , लेकिन अगर आपको शेयर बाजार की नॉलेज न हो और शेयर बाजार आपको बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। और ऐसी ही एक खबर है की शेयर बाजार में पैसा डूबने के बाद एक म्यूजिक टीचर नकली नोटों का बिज़नेस करने लगा। पुलिस ने म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

संयुक्त अभियान के दौरान विक्रोली में एक गिरोह का पर्दा फास

राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (DRI ) की मुंबई शाखा और मुंबई पुलिस ने एक साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के दौरान विक्रोली में एक गिरोह का पर्दा फास किया जो की नकली नोट छापता था। छापेमारी में , 1800 रूपए का नकली नोट जब्त कर लिए गए , और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जो की इस में शामिल था।

म्यूजिक टीचर है आरोपी

म्यूजिक टीचर है आरोपी जो की शेयर बाजार में पैसे लगता था , इसका नाम कुलदीप वाड है , इसको गिरफ्तार कर के DRI ने पार्क साइड पुलिस को सौंप दिया है।

क्या कारण था नकली नोट छापने का ?

अधिकारीयों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार , वाड को शेयर बाजार में घटा हो गया ,उसके बाद उसने नकली नोट की छपाई की , इस बात को उसने स्वीकार कर लिया है। जैसा की पार्क साईट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने जानकारी दी , “परिवार के साथ रहता है आरोपी “वह संगीत सिखाता है , और इसके साथ ही साथ शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी करता है। आरोपी को शेयर बाजार में नुकसान हुआ जिसकी भरपाई के लिए उसने नकली नोट छापे।

किराये पर लिया गया था कमरा 12 दिन पहले

जब छापा मारा गया उस वक़्त 34 नकली नोट बरामद हुए 50 रूपए और 100 रूपए के , जिनकी संख्या 34 नोट 50 रूपए के थे और एक नोट 100 रूपए का था। जैसा की अधिकारी ने बताया , की जैसा की जाँच से पता चला है , आरोपी ने 12 दिन पहले ही कमरा किराये पर लिया था जो की 10 x 10 का है। अभी वो कमरा लेने की औपचारिकता पूरी ही कर रहा था की पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने छापा मर दिया।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

सेहत की बात

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version