"Number of rich people increasing in India" – A man in a tuxedo is surrounded by falling dollar bills, with a stack of cash nearby, symbolizing growing wealth.

भारत में बढ़ रही है अमीरों की संख्या

India Billionaire List : अमीरों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। Knight Frank ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी की एक नए रिपोर्ट के अनुसार , भारत में हाई -नेट – वर्थ इंडीविसुअल्स मतलब की ऐसे लोग जिनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डोलर (लगभग 83 करोड़ रूपए से भी जयादा है ) ऐसे लोगों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिसत बढ़ गई है। जिनकी संख्या 2023 में 80 ,686 जो की अभी बढ़ कर 85 ,698 हो गई है।

अनुमान है आने वाले समय में और बढ़ेगी करोड़ पतियों की संख्या

जैसा की नाइट फ्रैंक का अनुमान है आने वाले समय में और बढ़ेगी करोड़पतियों की संख्या। 2028 तक भारत में हाई नेट वर्थ इंडीविसुअल्स की संख्या बढ़कर 93 ,753 हो जाएगी यह बढ़ोतरी दर्शाती है की भारत की आर्थिक विकास दर मजबूत है।

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट क्या कहती है, भारत में 2024 भारत में HNWIs की संख्या 85,698 हो गई, 2023 के मुकाबले यह 6 फीसदी ज्यादा है,और 2028 तक यह संख्या 93,753 तक पहुँच सकती है .यही नहीं की सिर्फ करोड़पतियों की संख्या बढ़ रही है , अरबपतियों की संख्या बढ़ोतरी देखि गई है . जैसा की रिपोर्ट कहती है

अरबपतियों की संख्या 191 हो गई है .2023 में 26 नए अरबपति प्रकाश में आये , में , 2019 की अगर बात करें तो इनकी संख्या मरता 7 थी ये एक कमाल का उछाल है।

अमीरों की संख्या क्यों बढ़ रही है

आइये जानते है की अमीरों की संख्या क्यों बढ़ रही है ,शिशिर बैजल जो की Knight Frank India के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है ,उनके मुताबिक भारत में बढ़ रहे अमीरों की संख्या ये सरसती है की भारत ग्रोथ कर रहा है और ये ग्रोथ लम्बे समय तक रहने वाला है।

जैसा की शिशिर बैजल ने कहा अमीरों की संख्या इसीलिए बढ़ रही है क्यूंकि उद्यमशीलता और ग्लोबल इंटीग्रेशन और नए उद्योग इसका मुख़्य करा है।

और दूसरी बात ये भी है की अब जिनके पास पैसा है वो नए इन्वेस्टमेंट कर रहे है। रियल एस्टेट से लेकर ग्लोबल इक्विटीज तक , और एसेट क्लास में निवेश कर रहे हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें

सेहत की बात

1 thought on “भारत में बढ़ रही है अमीरों की संख्या”

  1. Pingback: कर्नल सोफ़िया कुरैशी के अपमान के विषय पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद - Kingblogger

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version