Shankaracharya Avimukteshwaranand in traditional attire, alongside a Hindi headline on a blue background.
Shankaracharya Avimukteshwaranand reacts to the controversy surrounding karnel Sophia Qureshi’s insult, expressing his views on the matter.

कर्नल सोफ़िया कुरैशी के अपमान के विषय पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

विजय सह जो की कैबिनेट मंत्री है मध्य प्रदेश के उन्होंने कर्नल सोफ़िया कुरैशी पर बड़ा ही विदस्पद बयां दिया। बताते चले की उन्होंने कहा की कर्नल सोफ़िया कुरैशी आतंकवादियों की बहन है। उनके इस बयां पर बवाल मचा हुआ है। इस बयान के विरोध में कई राजनितिक पार्टियों ने अपने बयान दिए। आइये जानते है की इस मसले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या कहा। उन्होंने प्रतिक्रिया में कहा की ये तो BJP हमेशा से ही करती आ रही है।

उन्होंने BJP पर तंज कैसा और कहा की जिस पार्टी में मुस्लमान ही प्रवक्त हो जो की चुन चुन कर मुस्लमान प्रवक्त रखती हो , वो मुसलमानो के प्रति ऐसी धरना रखती है। इसका मतलब यही है की मन में कुछ और है और दिखती कुछ और है , मन की बात प्रकट हो गई है। मुकदमा भी हुआ है , लेकिन सजा कहाँ होती है , यदि हमारी सेना ने किसी को पद दिया है तो कुछ सोंच कर ही दिया होगा , और आप उसके ऊपर ऐसे टिका टिपण्णी कर रहे है। इस पार्टी का ये नियम हो गया है की प्रसंसा भी करेगी औरनिंदा भी करेगी। यही इनकी राजनीती है।

A revered Hindu spiritual leader adorned with Rudraksha and crystals shares wisdom from a traditional silver-embossed seat. image credited by UP talk

सीज़ फायर पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

जैसा की बभी जानते है की भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़ फायर पर सहमति बन गई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस पर कहा की हमारी सेना प्पकिस्तान के कई इलाको में गठित हो गई थी। और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ कड़ी हो गई थी। बार बार ऐसे मौके नहीं आते है। जबकि पूरा देश चाह रहा था की भारत पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्यवाई करे की पाकिस्तान इसे कभी भुला नहीं पाए। और इतने अच्छे मौके को छोड़ दिया गया।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

विडिओ के लिए यहाँ क्लिक करें

भारत में बढ़ रही अमीरों की संख्या

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version